शरीर में भूत होने के क्या लक्षण हैं- तो दोस्तों आपका फिर से बहुत-बहुत स्वागत है मेरे न्यू आर्टिकल में तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको शरीर में भूत होने के लक्षण बताने वाला हूं ,तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि शरीर में भूत होने के कारण किस किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।
तो आज के हमारे इस आर्टिकल को शरीर में भूत होने के लक्षण को लास्ट तक जरूर पढ पढ़िएगा और अगर आज का हमारा यह आर्टिकल शरीर में भूत होने के लक्षण आपको पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ नहीं जरूर भी जरूर शेयर करिएगा।
अगर किसी शरीर में भूत है तो उसमें निम्नलिखित लक्षण दिखाई देंगे।
तो दोस्तो अगर किसी व्यक्ति के अंदर भूत है तो वह व्यक्ति अपनी होंट बार बार चबाया करता है।और वह व्यक्ति अपने सर पर किसी भी चीज से जैसे दीवार में कील को ठोकते है वैसे अपने सर पर ठोकता रहता है। और उस और किस व्यक्ति के अंदर बिल्कुल भी फुर्ती नहीं होती है और उसके हाथ पैर में दर्द बना रहता है। और उन्हें कोई भी काम करने का मन नहीं करता है बस हमेशा सोने का मन करता है।
और जिस व्यक्ति के अंदर भूत है उसमें एक लक्षण यह भी देखने को मिलता है कि वह व्यक्ति अपनी आंखों की पलक को बहुत कम झपकता है और वह जिस भी चीज को देखता है बहुत देर तक उसे देखता ही रहता है ।
व्यक्ति का व्यवहार बदल जाना और अजीब अजीब बर्ताव करना।
जिस भी व्यक्ति के अंदर भूत है वह व्यक्ति अजीब अजीब सा बर्ताव करते है वह व्यक्ति पहले से बहुत ही अलग बर्ताव करते है जैसे हर वक्त अकेले रहना अजीब अजीब सी जगह पर जाना ऐसे जैसे बरगद के पेड़ के नीचे जाकर बैठे रहना रात आधी रात को अकेले घूमना।
बोलने का बर्ताव बदल जाना
तो दोस्तों जिस व्यक्ति के अंदर भूत होता है उसका एक लक्षण यह भी होता है कि उसके बोलने का बर्ताव बिल्कुल ही चेंज हो जाता है ,और अगर वह व्यक्ति जिसके अंदर यह सब लक्षण दिखाई दे रहे हैं और अगर वह बोलता है कि मैं 100 साल पुराना क्या फिर 1000 साल पुराना है तो आप उसकी इस बात को बिल्कुल भी मजाक में ना ले और फिर समझ जाओ कि वह बहुत ही पुराना भूत है और है और वह उस व्यक्ति के बहुत ही पुराने लोगों को भी जानता है।
शरीर में भूत होने के 10 अलग लक्षण
1. अगर किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर भूत या फिर कोई आत्मा है तो उसे रात को नींद नहीआएगी।
2.अगर किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर भूत या फिर कोई आत्मा है तो उसे बहुत ही जल्दी गुस्सा आता है और वह गुस्सा बहुत ही तेज होता है।
3.अगर किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर भूत या फिर कोई आत्मा है तो उस व्यक्ति की जांघ पर नीले कलर के निसान आ जाना और फिर निसान अपने आप गायब भी हो जाना।
4.अगर किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर भूत या फिर कोई आत्मा है तो उसे अपने साथ किसी के होने का एहसास होगा उसे हमेशा लगेगा की कोई उसके आसपास है।
5.अगर किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर भूत या फिर कोई आत्मा है तो उसे छाती में हमेशा दबाव बना रहता है।
6.अगर किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर भूत या फिर कोई आत्मा है तो उसे रात में गंदे गंदे सपने आते है।
7.अगर किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर भूत या फिर कोई आत्मा है तो वह नई नई चीजें मांगने लगेगा या फिर खाने लगेगा जो चीज जो पहले कभी नहीं खाता हो या फिर उसको पसंद नहीं हो वह उस चीज को भी मांगने लगता है।
8.अगर किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर भूत या फिर कोई आत्मा है तो वह भूत जहां पर भी बैठता है वहां पर दर्द होने लगता है ज्यादातर भूत नाभि के आसपास बैठता है तो नाभि के आस पास दर्द बना रहता है।
9.अगर किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर भूत या फिर कोई आत्मा है तो उससे आप कोई भी या किसी प्रकार की बात कर लो वह हंसेगा नहीं।
10.अगर किसी व्यक्ति के शरीर के अंदर भूत या फिर कोई आत्मा है तो उस व्यक्ति की तबियत बहुत ही खराब रहती है और डॉक्टर को दिखाने पर कोई बीमारी नहीं निकलती है।
उपसंहार
तो दोस्तों आशा करता हूं आज का मेरा यह आर्टिकल शरीर मे भूत होने के लक्षण आपको बहुत ही पसंद आया होगा और आपको पूरा लक्षण आसानी से समझ में आगए होंगे, और दोस्तों आपको फिर भी कोई लक्षण समझ में नहीं आया है या फिर इस आर्टिकल को लेकर आपको कोई Questions है तो आप मुझे नीचे comment box में पूछ सकते हैं मैं उसका Reply देने की पूरी कोशिश करूंगा ।
दोस्तों अगर आपको मेरा यह आर्टिकल भूत होने के लक्षण पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करिएगा और अगर आप मेरी भूत प्रेत क्या खाते हैं इस पोस्ट को भी पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं तो दोस्तों मिलता हू आपसे next आर्टिकल में तब तक के लिए good by.